बिलासपुर । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा को घेरते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री ने 15 सालों में वादाखिलाफी और लूट का इतिहास रचा तो अब दूसरे राष्ट्रीय दल के मुख़्यमंत्री वादाखिलाफी और लूट के रिकॉर्ड को 4 सालों में ही तोड़ने में जोर शोर से लगे हैं। कांग्रेस की मौजूदा सरकार ने धान का बोनस, फिर शराबबंदी, नियमतीकरण, आवास और बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह देने तक की वादाखिलाफी की।

उन्होंने कहा मैं यह मानता हूँ कि दोनो दलों को उनके कृत्यों और कुशासन के लिए कोसने से कुछ नही होगा। समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने कल को उज्ज्वल बनाने, राजनीति की एक नई व्यवस्था की नींव रखे और क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर अपने विकास को सुनिश्चित करे। 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 350 दिन बाकी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसी माह से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज़ करने जा रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ‘जोगी जन अधिकार’ पदयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित करने जा रही है। मैं स्वयं इस यात्रा का नेतृत्व करूँगा और छत्तीसगढ़ के हर वर्ग और हर जाति के लोगों तक अपने विजन को पहुंचाऊंगा। पहले चरण में ‘जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ 300 किलोमीटर की होगी और राज्य के छह विधानसभाओं – मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर और बिलाईगढ़ से जाएगी और 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वीं जयंती के दिन गिरौदपुरी में पदयात्रा के पहले चरण का समापन होगा। उन्होंने कहा ‘जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जायेगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। ‘जोगी जन अधिकार यात्रा’ से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी।

5 बड़ी घोषणाएं


1) हम किसानों के लिए 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद ने की मांग करते हैं।

2) यह मांग करते हैं कि 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में 1.20 लाख रुपये डाले जाएं।

3) गरीबों के लिए आवास नही बनाना सबसे बड़ा पाप है। हम यह मांग करते हैं कि सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपये डाले ताकि लोग अपना आवास बना सके।

4) अनुसूचित जाति को 16% और जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट हम इस सरकार को नही करने देंगे।

5) शराबबंदी को तत्काल मैदानी क्षेत्रों में लागू किया जाए।

भाजपा 14 सीटें बचा ले तो बहुत, 2023 का

मुकाबला कांग्रेस का हमसे

अमित जोगी ने कहा भाजपा छत्तीसगढ़ में पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है। 15 साल का पाप इतनी जल्दी नही धुलने वाला। ये भाजपा का कार्यकर्ता भी अच्छे से जानता है कि 2023 में पार्टी अपनी 14 सीटें बचा ले यही बहुत बड़ी बात है। छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति हमारे लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है अपनी बात जनता तक पहुंचाने का और जनता को उनका क्षेत्रीय मंच देने का। अगला चुनाव जनता कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस के बीच होगा। अगला चुनावी मुकाबला हाथ और हल के बीच होगा।

Previous articleसहकारी बैंक अध्यक्ष ने दगोरी व बरतोरी में धान खरीदी का किया शुभारंभ
Next articleउत्तरी ठंडी हवाओं से मौसम बदला, दो-चार दिनों में कड़ाके की ठंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here