बिलासपुर । बिलासा कला मंच द्वारा अरपा बचाओ अभियान के तहत विगत 18 वर्ष से निरंतर अरपा नदी और उसके सहायक नदी,नालों के संरक्षण,संवर्धन हेतु जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में आज यात्रा बिलासपुर से रवाना होकर अरपा शिवनाथ संगम स्थल ग्राम मटियारी (बिल्हा ब्लाक,बिलासपुर) पहुंची। भगवान चतुर्भुजी विष्णु के दर्शन उपरांत संगम क्षेत्र का अवलोकन करने और ग्रामवासियों के अनुसार पूर्व में वन विभाग द्वारा लगाए गए सैकड़ों पेड़ को काट कर कुछ लोग उन स्थानों पर अतिक्रमण कर चुके है। संगम स्थल पर पचरी निर्माण की जरूरत है तो वही आने वाले दर्शनार्थियों के लिए चबूतरा और शेड निर्माण की जरूरत दिखाई दी। ग्राम मंगला से ग्राम मटियारी तक लगभग 1700 मीटर मार्ग बहुत खराब है , उस पर सड़क बने और पर्यटन की दृष्टि से जन सुविधा हो। यहां नौका विहार के लिए पर्याप्त पानी है। संगम स्थल के विकास की जरूरत है। अरपा बचाओ यात्रा संगम स्थल से अरपा नदी के किनारे – किनारे दो मुहानी ग्राम ढेंका (अरपा खारुन नदी संगम स्थल) पहुंची। शिवनाथ नदी से खारुन नदी संगम तट तक नदी में पानी नहीं के बराबर दिखा। जहा – जहां दिखा भी तो पानी गंदा दिखा । दोनों किनारों पर गाजर घास और लेंटिना की झाड़ियां उग आई हैं। वही जगह – जगह जलकुंभी देखने को मिली। अरपा नदी में रेत उत्खनन के कारण रेत दिख ही नही रही है। खास बात ये कि अरपा के दोनों ओर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।
अरपा शिवनाथ संगम स्थल ग्राम मटियारी और ग्राम मंगला में वहां के निवासियों ने अरपा बचाओ अभियान के सदस्यों का स्वागत किया जिनमे प्रमुखरूप से समाजसेवी सोमेश तिवारी,जगदीश यादव,राधेश्याम पटेल,हरेंद्र यादव सहित अनेक ग्रामवासी शामिल रहे। वही दो मुहानी पर बद्री कैवर्त, परस कैवर्त आदि ग्रामवासी शामिल थे।
बिलासा कला मंच के संस्थापक और अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व में दो दिवसीय यात्रा में उनके साथ सर्वश्री चंद्रप्रकाश देवरस,अनिल व्यास,डा जी डी पटेल,महेश श्रीवास,डा सुधाकर बिबे,देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, मनोहर दास मानिकपुरी,यश मिश्रा, अनूप श्रीवास शामिल हैं । आज यात्रा पेंड्रा पहुंचेगी।