अयोध्या। Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में इस साल का दीपोत्सव 2024 बेहद खास होने वाला है, जहां 28 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन अयोध्या के राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर किया जाएगा, जहां 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य है। यह पिछली बार के रिकॉर्ड (22 लाख 23 हजार दीप) को तोड़ने का प्रयास है।

Ayodhya  Deepotsav: सरयू तट पर होने वाली महाआरती की रिहर्सल 28 और 29 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि 30 अक्टूबर को भव्य महाआरती के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्रा ने बताया कि 24 अक्टूबर से घाटों पर सामग्री पहुंचाई जाएगी और 25 अक्टूबर से स्वयंसेवकों द्वारा दीये लगाने का काम शुरू होगा।

 घर बैठे जुड़ सकते हैं दीपोत्सव से

 Ayodhya  Deepotsav: इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने दूर-दूर बैठे भक्तों को भी इस भव्य आयोजन से जोड़ने का एक खास तरीका निकाला है। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ‘एक दीया भगवान श्री राम के नाम’ योजना शुरू की गई है, जिसमें भक्त ऑनलाइन दीप जला सकते हैं। यह सुविधा 30 अक्टूबर को रामलला के अनावरण के बाद आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होने का मौका देगी।

  इस लिंक पर बुक कर सकते हैं दीया 

http://www.divyaayohya.com/bookdiyaprashad के माध्यम से दीया बुक कर सकते हैं, जिसके बाद दीपोत्सव में आपके नाम से दीप जलाया जाएगा और प्रसाद आपके घर भेज दिया जाएगा। इस आयोजन में भाग लेकर आप भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकते हैं, चाहे आप अयोध्या में हों या दुनिया के किसी कोने में।

Previous articleCG Highcourt: NRI कोटे से प्रवेश प्राप्त मेडिकल छात्रों को हाई कोर्ट से राहत, सरकार से कहा- पहले नियम बदलें, फिर उसे लागू करें
Next articleTeachers movement: शिक्षकों का 24 अक्टूबर को बड़ा  प्रदर्शन,  सामूहिक अवकाश लेकर रैली, प्रदर्शन करेंगे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here