रायपुर। Birthday celebration on road:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर  बर्थडे  केक काटने का वीडियो वायरल होने  के बाद माफी मांगी है। वीडियो  में मीनल चौबे के बेटे और समर्थक आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं।


Birthday celebration on road:  मीनल चौबे ने कहा कि मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने का है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही अखबार में पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है। मेयर मीनल चौबे ने आगे कहा कि, मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से कोई परेशानी हुई होगी तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना होगा कि, सड़क पर नहीं घर के अंदर केक काटना चाहिए।

Previous articleSchool board exam: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, कहा- तनावमुक्त होकर परीक्षा दें
Next articleTrump Zelensky meeting: ट्रंप से जेलेंस्की का बहस करना यूक्रेन पर पड़ा भारी, अमेरिका ने मदद रोकी, व्हाइट हाउस छोड़ने को कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here