रायपुर। Bye-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने   आकाश शर्मा को अपना कैंडिडेट घोषित किया है। आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।  एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की है। भाजपा पूर्व सांसद सुनील सोनी को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। उनके मुकाबले कांग्रेस ने नए और युवा चेहरे पर दांव लगाया है।

Bye-election: रायपुर दक्षिण सीट से लगातार सात बार भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे हैं। इसी साल लोकसभा चुनावों में सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने इस सीट की विधायकी छोड़ी है और उपचुनाव हो रहा है। समझा जा सकता है कि आकाश शर्मा के लिए डगर कितनी कठिन है।

Previous articleEmpower Platinum Inter School Tournament: एम्पावर प्लेटिनम इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एसआरवीएम को 8 गोल्ड सहित 13 मेडल
Next articleCG Highcourt: NRI कोटे से प्रवेश प्राप्त मेडिकल छात्रों को हाई कोर्ट से राहत, सरकार से कहा- पहले नियम बदलें, फिर उसे लागू करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here