बिलासपुर । स्थानीय अशोक नगर जोरा तालाब मार्ग में स्थित गौरीशंकर मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगी। आंवला नवमी के दिन भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ।

श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन महिला मंडल गौरी शंकर मंदिर समिति की किरण सिंह,सीमा शर्मा,रजनी आजाद वर्मा,सरिता गौरव, शिव कुमारी दुबे एवं पंडित श्री श्यामानंद शर्मा जी द्वारा किया गया है। इस पुण्य कार्य के आयोजन में किरण सिंह एवं ठाकुर नवल सिंह का अथक प्रयास रहा।श्री शिव महापुराण कथा की मुख्य यजमान किरण सिंह एवं नवल सिंह हैं। कथा व्यास पंडित बलराम शर्मा डगनिया वाले के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।
श्री शिव पार्वती विवाह में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कार्यक्रम में शामिल होकर महाराजजी से आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की। साथ ही महिला समिती के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पुण्य कार्य में कार्यकर्ता जुगनू शास्त्री, नारद साहू, राजा शर्मा, विश्वजीत (करण) सिंह, विकास शर्मा एवं शिवम गुप्ता का सराहनीय योगदान है।

Previous articleभाजपा की महतारी हुंकार रैली को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, स्मृति ईरानी आएंगी
Next articleराज्योत्सव में बालको के पैवेलियन को प्रथम पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here