नई दिल्ली। Parliament Session: लोकसभा में कल (31 जनवरी)से संसद बजट सत्र शुरु होगा। परंपरा के मुताबिक इस सत्र की शुरुआत मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा।
राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद मंगलवार को ही मोदी सरकार इस साल (2022-23) का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी।सत्र के पहले भाग का सबसे बड़ा आकर्षण 1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट होगा जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी तक जबकि दूसरा भाग 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा।
इन मुद्दों पर हंगामा मचने के आसार
बता दें कि संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें विपक्षी दलों ने अडानी ग्रुप, जाति आधारित गणना और महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने का मुद्दा उठाया।
वहीं, सरकार ने कहा कि वह संसद में नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है और सदन सुचारू रूप से चलाने में सहयोग चाहती है।