बिलासपुर। Elephants in distress: बिलासपुर वन मंडल के तखतपुर वन परिक्षेत्र के टिंगीपुर इलाके में एक नर हाथी शावक की शिकारियों के बिछाए करंट में  फंसकर मौत हो गई। घटनास्थल अचानकमार टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है।  इस मामले में अज्ञात शिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

Elephants in distress: अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के इलाके में 5 हाथियों का एक दल  विचरण कर रहा है। इसी दल में शामिल नर शावक की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। उन शिकारियों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने जानवरों का शिकार करने बिजली के तार बिछाया था।


Elephants in distress:  गौरतलब है कि पिछले दिनों रायगढ़ जिले में करंट से ही एक साथ तीन हाथियों की मौत हो गई थी हाथियों की सुरक्षा को लेकर जिस एहतियात की आवश्यकता है , उसमें वन विभाग के अधिकारी विफल साबित हो रहे हैं। लेमरू हाथी रिजर्व का काम भी पूरी गति से शुरू नहीं हो सका है, जहां हाथियों के लिए संकट की कोई स्थिति न हो।

Previous articlePolitics: महिला हूं, माल नहीं…, महिला उम्मीदवार को इम्पोर्टेड माल कहने वाले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर FIR
Next articleAnimal Husbandry: गोवर्धन पूजा पर बड़ी घोषणा,  गोवंश के चारे-पानी का खर्च देगी सरकार, पालकों को मिलेंगे क्रेडिट कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here