नई दिल्ली । देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें दो समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। पांच जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। कुछ अन्य मामलों की सुनवाई भी प्रभावित होगी।

सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने वाले जजों में जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला शामिल हैं। कुछ दिन पहले जस्टिस सूर्यकांत भी कोरोना पाए गए थे।
इससे पहले गुरुवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने के मामले की सुनवाई लगातार चलेगी। सोमवार से शुक्रवार तक इसकी सुनवाई की जाएगी। हालांकि अब जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस रवींद्र भट के संक्रमित पाए जाने की वजह से इसे 24 अप्रैल तक के लिए टाला जाता है।



Previous articleछत्तीसगढ़ में आज भी तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
Next articleएक दिन में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले, 8 राज्यों के लिए अलर्ट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here