प्रेस कांफ्रेंस कर बताया सैलजा राज्य के कोयला और शराब घोटाले में शामिल 

रायपुर। Former Congressmen’s of CG front against Selja: छत्तीसगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं को भाजपा  ने हरियाणा के सिरसा लोकसभा  सीट पर कुमारी सैलजा को निपटाने  में लगाया है। इन पूर्व कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़  के कोयला और शराब घोटाले में शामिल होने के अलावा कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

 Former Congressmen’s of CG front against Selja: पूर्व कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले में कुमारी सैलजा के शामिल होने का दावा किया। भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हम सभी कुमारी सैलजा के सताए हुए लोग हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम किया। कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार पर चुप रहने कहा। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता पार्टी से निलंबित कर दिए गए। भाजपा नेताओं ने कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर कुमारी सैलजा पर पैसे लेने के भी लगाए हैं।

कुमारी सैलजा हैं सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी

Former Congressmen’s of CG front against Selja: कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। सिरसा से BJP ने अशोक तंवर को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा यहां पर 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भाजपा ने जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें शिशुपाल सोरी, प्रमोद शर्मा, चौलेश्वर चंद्राकर, चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिंह, आलोक सिंह, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रावटे, तुलसी साहू सिरसा में प्रचार करेंगे।

Previous article10 thousand rupees annually to landless farmers: भूमिहीन किसानों को साय सरकार प्रति वर्ष देगी 10 हजार, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान 
Next articleMigratory Bird: 6 हजार किलोमीटर दूर से छत्तीसगढ़ पहुंचा ये प्रवासी पक्षी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here