बिलासपुर । स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए केन्द्र को पत्र लिखकर बिलासपुर के लोगों का दिल जीत लिया है। आज विधानसभा में एक प्रश्न पर हुई चर्चा में उन्होंने यह जानकारी दी और यहां जैसे जश्न का माहौल बन गया।

विधायक शैलेष पाण्डेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानना चाहा था। बिलासपुर में एम्स खोलने की मांग सभी पार्टियों के नेताओं ने समर्थन किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव के बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए लिखे गए पत्र की जानकारी पाकर शहर के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्री सिंहदेव शाम को जब बिलासपुर पहुंचे, कांग्रेस के लोग और जनप्रतिनिधि महाराणा प्रताप चौक पर उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। पत्रकारों से श्री सिंहदेव ने कहा कि बिलासपुर में एम्स खुलने से छत्तीसगढ़ के पूरे उत्तरी हिस्से के लोगों को लाभ मिलेगा। हमारी कोशिश है कि बिलासपुर में एम्स जल्द से जल्द खोला जाए। इस मौके पर विधायक शैलेष पाण्डेय भी थे। उनके चेहरे पर खुशी चमक रही थी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में कई काम किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनकी तारीफ होती रही है।

Previous articleकर्मचारियों के नियमितीकरण के मुद्दे पर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य किए जाने पर हंगामा
Next articleकवर्धा में बवाल, भीड़ के हमले में एसपी की उंगली टूटी, टीआई का सिर फूटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here