रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा ने शुक्रवार को नियमितीकरण का मुद्दा उठाया और स्थगन प्रस्ताव के जरिए चर्चा कराने की मांग रखी. भाजपा ने नियमितीकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार के रवैए पर नाराजगी जताई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में नियमितीकरण का उल्लेख किया है. इसके लिए कमेटी बनाने की बात की जा रही है, लेकिन विभागों द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सहित अन्य विधायकों ने नियमितीकरण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी. हालांकि विपक्ष की मांग को आसंदी ने खारिज कर दिया. इसे लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी

Previous articleविधायक शैलेष पाण्डेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने की मांग उठाई, धर्म, चंदेल ने भी किया समर्थन
Next articleबिलासपुर में एम्स खोलने पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिल जीता, शहर में जोशीला स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here