बिलासपुर (Fourthline) ।  बिलासपुर प्रेस क्लब में कल 29 दिसंबर को कवि गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तनवीर हसन खुर्शीद हयात सुधीर सक्सेना, डॉ देवेंद्र और दलजीत सिंह कालरा रचना पाठ करेंगे।
    प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र   गहवई ने बताया कि 2022 की विदाई  प्रेस क्लब  इस काव्य गोष्ठी से देगा।।तनवीर हसन और खुर्शीद हयात इन दिनों गुवाहाटी और पटना में है । इनका बहुत समय बिलासपुर में गुजरा है । सुधीर सक्सेना  भोपाल से आ रहे हैं जिनका बिलासपुर से लंबा जुड़ाव  रहा है। बिलासपुर के दलजीत सिंह कालरा से शहर परिचित है ही। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी के   विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र 30 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा रचनात्मक पहल के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । गोष्ठी  अपराहन 4:00 बजे से प्रारंभ होगी।


		
	







