सूरजपुर। Kudargarh Mahotsav:  चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का समापन 04 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे मां बागेश्वरी देवी के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान ₹105.43 करोड़ की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।


Kudargarh Mahotsav:  कुदरगढ़ धाम ओडगी विकासखंड में 1500 फीट ऊंचे पहाड़ पर स्थित छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 900 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। मंदिर मार्ग में सूरजधारा जलप्रपात, राजा बालम का किला और विजय कुंड जैसे दर्शनीय स्थल हैं, जो इसे धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाते हैं। चैत्र और क्वार नवरात्रि में यहां लाखों श्रद्धालु देशभर से दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि मां बागेश्वरी देवी के दरबार में की गई हर प्रार्थना पूरी होती है।


Kudargarh Mahotsav:  धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत कुदरगढ़ मंदिर का कायाकल्प किया जा रहा है। साथ ही, इसे राज्य के पांच शक्तिपीठों से जोड़ने की शक्तिपीठ परियोजना में भी शामिल किया गया है। चारों ओर घने जंगलों और ऊँची पहाड़ियों से घिरा यह स्थल अपनी भव्यता और आध्यात्मिक महत्व के कारण आस्था व प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Previous articleRed light for 36 leaders : छत्तीसगढ़  में 36 नेताओं को लालबत्ती, बोर्ड, निगमों, आयोगों में नियुक्तियां
Next articleKudargarh Mahotsav: कुदरगढ़ में बोले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, धार्मिक पर्यटन का विकास सरकार की प्राथमिकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here