रायपुर । आयकर विभाग की टीमों ने धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, खरोरा के राइस मिल मालिकों के यहां रात्रि 10:00 बजे के बाद दबिश दी।
धमतरी के अजय बरडिया, आशीष लुंकड़, रोशन चंद्राकर कुरूद, कैलाश रुंगटा दुर्ग के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। इसके साथ ही भाजपा शासनकाल में भारत संचार निगम लिमिटेड से प्रतिनियुक्ति पर आए मनोज सोनी, जिनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त हो चुकी है और विभाग उन्हें वापस बुला रही है लेकिन वह जा नहीं रहे हैं । वर्तमान में भी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में है। मनोज सोनी के यहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है जांच जारी है।
डॉ. रमन सिंह ने भी 5000 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्र में की थी। 18 जुलाई की रात्रि राइस मिल संचालकों के यहाँ आयकर विभाग का ताबड़तोड़ छापा पड़ा।ईडी की एंट्री के आसार भी हैं। छापों कोराईस मिलर रोशन चंद्राकर की केंद्र सरकार को की गई शिकायत का असर बताया जा रहा है।

Previous articleNDA V/S INDIA IN 2024: एनडीए बनाम इंडिया होगा 2024 का चुनाव, मोदी को हराने विपक्ष का नया गठबंधन ‘इंडिया’
Next articleनग्न होकर प्रदर्शन करने वाले भेजे गए जेल, वीडियो वायरल करने पर पुलिस की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here