बिलासपुर । बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे आज महापौर रामशरण यादव एव सभापति नजरूद्दीन 10 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह व एमआईसी मेम्बर अजय यादव मौजूद थे।
श्री यादव ने कहा कि बिलासपुरर नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया के मार्गदर्शन मे सङक , नाली, सफाई, गार्डन तथा बिजली – पानी की सुविधा पहुंचाई जा रही है।इसी श्रृंखला मे विद्यानगर में गंगाश्री , जिम गली, सहगल गली, भरत रजक गली मे नाली स्लेब सी सी सी रोड के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल , जोन कमिश्नर आर एस चौहान , इंजीनियर फरीद कुरैशी, वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता, चन्द्रनाथ चटर्जी, चन्द्रहास शर्मा, जगमोहन सिंह, राघवेन्द्र सिंह , इन्द्र कुमार ङे, अमित दासष जे के लहरे , रवि राय , रामस्वरूप शुक्ला , जगदीश प्रसाद , चन्द्र प्रकाश टोङर, राजेश साहू , संदीप मिश्रा, गुङ्ङु चदेल मिठ्ठु मिश्रा , छोटु मोईत्रा, पीयुष अग्रवाल, टुकेश्वर कुर्रे , बाबु लाल मानिकपुरी, गजेन्द्र साहू, जनक बंधे , भरत रजक, दीपक पाण्ङेय , बाबू लाल बजारे, दत्ता तंम्बोली, रुपम राय, असीत कुरैशी, रनवत चौहान, पप्पु विष्ट आदि उपस्थित थे।

Previous articleजशपुर जिला जेल से दो विचाराधीन बंदी दीवार फांन कर फरार
Next articleएमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की बल्ले-बल्ले, एग्जिट पोल नतीजों में सबसे आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here