बिलासपुर । बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे आज महापौर रामशरण यादव एव सभापति नजरूद्दीन 10 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह व एमआईसी मेम्बर अजय यादव मौजूद थे।
श्री यादव ने कहा कि बिलासपुरर नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया के मार्गदर्शन मे सङक , नाली, सफाई, गार्डन तथा बिजली – पानी की सुविधा पहुंचाई जा रही है।इसी श्रृंखला मे विद्यानगर में गंगाश्री , जिम गली, सहगल गली, भरत रजक गली मे नाली स्लेब सी सी सी रोड के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल , जोन कमिश्नर आर एस चौहान , इंजीनियर फरीद कुरैशी, वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता, चन्द्रनाथ चटर्जी, चन्द्रहास शर्मा, जगमोहन सिंह, राघवेन्द्र सिंह , इन्द्र कुमार ङे, अमित दासष जे के लहरे , रवि राय , रामस्वरूप शुक्ला , जगदीश प्रसाद , चन्द्र प्रकाश टोङर, राजेश साहू , संदीप मिश्रा, गुङ्ङु चदेल मिठ्ठु मिश्रा , छोटु मोईत्रा, पीयुष अग्रवाल, टुकेश्वर कुर्रे , बाबु लाल मानिकपुरी, गजेन्द्र साहू, जनक बंधे , भरत रजक, दीपक पाण्ङेय , बाबू लाल बजारे, दत्ता तंम्बोली, रुपम राय, असीत कुरैशी, रनवत चौहान, पप्पु विष्ट आदि उपस्थित थे।