रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में कथित लेवी वसूली के आरोपों में जेल निरूद्ध आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी सहित चारों आरोपियों की न्यायिक रिमांड स्पेशल कोर्ट ने तीन दिन के लिए आज और बढ़ा दी । अब 10 दिसंबर को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय चालान पेश कर सकता है। सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया की रिमांड के लिए अभी स्पेशल कोर्ट में बहस चल रही है।