अंबिकापुर । स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार बच्चों की मौत पर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। वह खुद अस्पताल पहुंचे और बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए चिकित्सा अधिकारियों से सवाल जवाब किया।्‌श्री सिंहदेव ने पत्रकारों से कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
विपक्षी पार्टी भाजपा के लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को काले झंडे दिखाए और मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की। इस घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई है , जो 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी।

इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने दोहराया है कि बच्चों की मौत बिजली गुल होने से चिकित्सा उपकरणों के बंद हो जाने कारण नहीं हुई बल्कि चारों बच्चों की हालत बेहद नाज़ुक थी।अब जांच में क्या सामने आता है 48 घंटे इंतजार करना होगा।

Previous articleभानुप्रतापपुर में 72 फीसदी मतदान, महिलाएं रहीं पुरूषों से पीछे, नतीजे 8 को
Next articleब्रह्मानंद की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक के बाद उल्टे पांव लौटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here