रायपुर । भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छत्तीसगढ़ में जमी झारखंड की पुलिस को वहां के हाईकोर्ट के आदेश के बाद उल्टे पांव लौटना पड़ा। हाईकोर्ट ने ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद को हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी। पुलिस को बताया गया कि झारखण्ड हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस आदेश की जानकारी होने के बाद पुलिस लौट गई। बाद में ब्रह्मानंद ने कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते। यह मामला पूरी तरह साजिश के तहत तैयार किया गया है ‌। हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है और आगे वह इसका डटकर मुकाबला करेंगे।

Previous articleमेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री ने 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
Next articleमहाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने लिया तंबाकू व धूम्रपान मुक्ति का संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here