रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज विधायक दल के साथ बेमेतरा में पिछले दिनों हुई बिरनपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त दिया कि हिंसा के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं।

डा. रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिरनपुर को छावनी बनाकर कांग्रेस सरकार द्वारा वहां के लोगों को आतंकित किया जा रहा है। गांव के लोगों की बातें सुनकर आंख से आंसू आ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति यहां सरकार ने निर्मित कर दी है। ऐसी ओछी राजनीति पूरे देश में नहीं देखी गई।
डा.सिंह ने इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाएं और दोषियों को सजा। अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और बिरनपुर में शांति स्थापित होनी चाहिए।

Previous articleबिलासपुर में लायंस क्लब सार्थक समृद्धि में लायंस क्लब के प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा का आयोजन
Next articleहफ्तेभर के भीतर शुरू होगा सर्वे, कूलिंग टावर प्रभावितों ने आर्थिक नाकेबंदी का कार्यक्रम टाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here