बिलासपुर। Road Accident : बिलासपुर-मुंगेली राज्य मार्ग पर बिनौरी गांव के पास शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से काठाकोनी निवासी पवन रात्रे और खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव व विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग, मोनू यादव और जयंत वैष्णव, गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Road Accident : पांचों युवक बिलासपुर में प्लंबिंग का काम करने गए थे और दोपहर में कार से काठाकोनी लौट रहे थे। बिनौरी मोड़ के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और आपातकालीन सेवा डायल 112 को दी।

Road Accident : सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सिम्स अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Previous articleInternational Yoga Day: भारत में तेजी से बढ़ रहा योग, 20 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचा कारोबार
Next articleCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here