जशपुर नगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 14 नवंबर को जशपुर में दिवंगत भाजपा नेता और घर वापसी कार्यक्रम के प्रणेता दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान देश के कई राज्यों के बड़े बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे। भागवत सबसे पहले जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शहर के बिरसा मुंडा चौक में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.