रायपुर । मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की तलाश तेज होने के बाद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। ईडी के वकील ने कोर्ट से सूर्यकांत तिवारी को ईडी की रिमांड पर देने का अनुरोध किया और कोर्ट ने 12 दिनों की रिमांड मंजूर कर दी।

इस मामले में आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई तथा दो अन्य कोयला कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी को श्रीकांत तिवारी की तलाश थी। ईडी अब मामले में सूर्यकांत तिवारी से आगे पूछताछ करेगी। ईडी की कार्रवाई से पहले श्रीकांत तिवारी के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी थी। आईटी ने तब रेड के बारे में कोई ब्यौरा जारी नहीं दिया था , तभी से सूर्यकांत ईडी के निशाने पर थे। ईडी के अधिकारियों की टीम लगातार उनकी तलाश में थी।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस समीर बिश्नोई तथा कोयला कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल न्यायिक रिमांड पर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

Previous articleभाजपा अध्यक्ष की फॉलो गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत
Next articleसंघ प्रमुख करेंगे जूदेव की प्रतिमा का अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here