अम्बिकापुर । सरगुजा ज़िले के बतौली विकासखंड के ग्राम करदना मे सीतापुर के विधायक और सरकार में मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की। ग्रामीण यहां प्रस्तावित एल्युमिना फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाने पहुंचे सरकारी अमले का भी विरोध किया और शिविर लगने नहीं दिया।


ग्राम चिरगा में प्रस्तावित एल्युमिना फैक्ट्री के आसपास के गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजित करने की तैयारी थी। ग्रामीणों ने कहा कि शिविर में एल्युमिना रिफाइनरी की तरफ से सामान का विरतण करने की योजना थी, जिसका पता चलने पर विरोध किया गया। लोगों ने मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की । उनका कहना था कि इस मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने की बजाय श्री भगत मौन रहकर फैक्ट्री लगाने का समर्थन कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में इसी साल चुनाव होने हैं और यह मुद्दा गरमाता जा रहा है। कुछ माह पूर्व एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत को ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया था। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें भीड़ से बाहर निकाला था। यह दूसरी बार है जब ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की है। चिरगा में प्रस्तावित एल्युमिना फैक्ट्री का मामला एक बड़ा मुद्दा बन गया है। आसपास के गांवों को मिलाकर करीब 15 हजार वोटों पर यह असर डाल सकता है। जाहिर है इससे भाजपा भी अनभिज्ञ नहीं है। सरगुजा की सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह गांव में जाकर ग्रामीणों का साथ देने का वादा पहले ही कर चुकी है। अब चूंकि चुनावों में कुछ माह ही रह गए हैं, यह मुद्दा राजनीतिक रूप ले सकता है। इससे अमरजीत भगत की मुश्किलें बढ़ सकती है ,जो इस क्षेत्र से लगातार चार बार से विधायक चुनकर आते रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने से उनके खेत ख़राब हो जाएंगे और उनकी आजीविका चली जाएगी। पर्यावरण पर भी विपरीत असर पड़ेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों की भी इस मुद्दे पर नज़र है और आगे ग्रामीणों का यह विरोध और तेज हो सकता है।

Previous articleपालीघाट सेल्फी पॉइंट में मिले दो लाशों का मामला सुलझा, ट्रेलर लुटेरों ने की ड्राइवरों की हत्या
Next articleराहुल को सजा पर देश में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में कांग्रेस, स्टीयरिंग कमेटी में होगा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here