बिलासपुर । भारतीय रेल ने अपने सम्‍पूर्ण ब्रॉडगेज नेटवर्क के विद्युतीकरण की महत्‍वाकांक्षी योजना प्रारम्‍भ की है । इस योजना से न केवल बेहतर ईंधन ऊर्जा का उपयोग होगा, बल्कि उत्‍पादन बढ़ेगा, ईंधन खर्च में कमी आएगीऔर मूल्‍यवान विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी ।

इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान अक्‍टूबर, 2022 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 206 ट्रैक किलोमीटर विद्युतीकरण का काम पूरा किया है । यह महत्‍वपूर्ण है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी ज़ोनल रेलवे के सम्मिलित प्रयास से भारतीय रेल के इतिहास में 2021-22 के दौरान 6,366 रूट किलोमीटर का रिकॉर्ड विद्युतीकरण किया गया । इससे पहले, 2020-21 के दौरान सबसे अधिक विद्युतीकरण 6,015 रूट किलोमीटर का हुआ था ।

अक्टूबर’2022 महीने तक भारतीय रेल के ब्रॉडगेज नेटवर्क 65,141 रूट किलोमीटर में से 53,470 ब्रॉडगेज रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है, जो कुल ब्रॉडगेज नेटवर्क का 82.08 प्रतिशत है । इसी प्रकार अक्टूबर’2022 महीने तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क 2380 रूट किलोमीटर में से 2250 ब्रॉडगेज रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है, जो कुल ब्रॉडगेज नेटवर्क का 95 प्रतिशत है ।

********

Previous articleहाईकोर्ट ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की आडिट रिपोर्ट मांगी, अगली सुनवाई 12 दिसंबर को
Next articleपुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, डीएम अवस्थी एसीबी-ईओडब्ल्यू के महानिदेशक, 4 रेंज के आईजी बदले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here