रायपुर। Teachers day: शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर 5 सितंबर को सुबह 11 बजे रायपुर के राजभवन स्थित दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में राज्यपाल रामेन डेका छत्तीसगढ़ के 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Teachers day: लोक शिक्षण संचालनालय ने सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। यह समारोह शिक्षकों के समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने का एक विशेष अवसर होगा। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करेगा, बल्कि राज्य में शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगा।
इन शिक्षकों का होगा सम्मान





