बिलासपुर। शहर में कोरोना के एक और मरीज की पुष्टि हुई है।यह कोरोना का तीन दिनों में तीसरा मामला है। 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से ग्रसित है। एक और कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।


बीते शनिवार को श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला 10 दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरटीपीसीआर से जांच के बाद महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई। महिला के बेटे को भी संक्रमित पाया गया था।

महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आने वालों का कोरोना सैंपल लिया जा रहा है। महिला का 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटव मिला था, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही सभी को कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

Previous articleबस्तर में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, प्रशासन के दखल के बाद हो सका ईसाई महिला का अंतिम संस्कार
Next articleपाकिस्तान में 6.6 तीव्रता के भूकंप से 13 लोगों की मौत, 300 घायल, दिल्ली एनसीआर तक महसूस हुए झटके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here