अनूपपुर । फ़िल्म डाॅन में अमिताभ बच्चन को आपने इस गाने पर थिरकते और डाॅन के रोल में तो सबने देखा है।मगर हक़ीक़त में जब कोई डाॅन के गेटअप में डॉनगिरी पर उतर आए वो भी कोई आमजन नहीं बल्कि विधायक।
‘मैं हूं डॉन’ गाने पर कोतमा से काँग्रेस विधायक सुनील सराफ ने थिरकते हुए हवा में फायरिंग की।नव वर्ष के अवसर पर अपने ही घर में आयोजित पार्टी में विधायक ने फ़िल्मी स्टाइल में रिवाल्वर निकालकर मंच में हवा में फायर किया।

मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले के कोतमा से काँग्रेस विधायक सुनील सराफ सदैव विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला कोतमा कांग्रेस विधायक द्वारा नव वर्ष के अवसर पर अपने घर पर दी हुई पार्टी में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर गोली दाग दी। हर्ष फायर करते हुए मैं हूं डॉन गाने पर जमकर थिरक रहे थे विधायक जी जिसका वीडियो देर रात सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।
मंच पर” मैं हूं डॉन” गाने में थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार मौजूद थे। मंच पर जो रिवाल्वर विधायक ने लहराई वो उनकी ही लाइसेंसी है। जो कि साल भर पूर्व में रात्रि के समय हुए विवाद के बाद विधायक द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए ली गई थी।

उक्त मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है। वहीं सोशल मीडिया में विधायक का यह कारनामा वायरल होता जा रहा है। हालांकि प्रदेश के गृह मंत्री के आदेश के बाद कोतमा पुलिस ने विधायक जी के खिलाफ शिकायत तो दर्ज कर ली है, और जाँच उपरांत कार्यवाही की बात कह रही है।

Previous articleधर्मांतरण को लेकर नारायणपुर में हिंसा, पथराव में सिर पर पत्थर लगने से एसपी घायल
Next articleअफसरों को दिखाने कार्रवाई, दस्ते के हटते ही हो जाता है सड़कों पर कब्ज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here