जगदलपुर । पिछले हफ्ते भर से बस्तर संभाग के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर चल रहे विवाद ने आज बड़ा रूप ले लिया जब दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।इसी दौरान लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।इस पथराव में सिर पर पत्थर लगने से एसपी सदानंद कुमार घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार कथित रूप से ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा आदिवासी समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने नगर बन्द का आह्वान किया था। आयोजकों की रैली के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा वरना बड़ी घटना घट सकती थी।
एसपी सदानंद कुमार खुद स्थिति संभालने निकले। ऐसी सूचना मिली थी कि भीड़ रैली के रूप में चर्च की ओर बढ़ सकती है । पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तभी पीछे से पथराव शुरू कर दिया गया।इस पथराव में सिर में पत्थर लगने से एसपी सदानंद कुमार घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर में गहरी चोट है। सिर पट्टी बांधने के बाद वह फिर से स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस संयम के साथ स्थिति को संभालने में लगी हुई है माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।