नई दिल्ली/रायपुर। Bishwa Bhusan Harichandan: विश्‍व भूषण हरिचंदन छत्‍तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वह अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) स्थान लेंगे। विश्‍व भूषण हरिचंदन वर्तमान में आंध प्रदेश के राज्‍यपाल हैं।

84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। विश्व भूषण ने 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे।

इसके साथ ही हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। इतना ही नहीं 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम किया।

Previous articleतीन दिवसीय 33वां बिलासा महोत्सव 17 फरवरी से, शिक्षा व साहित्य सेवा के लिए दिया जाएगा सम्मान
Next article13 राज्यों के राज्यपाल बदले, अनुसूइया उइके मणिपुर, कोश्यारी की जगह रमेश बैस महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here