कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने भी छत्तीसगढ़ को लूटा, उसे सब कुछ लौटाना पड़ेगा। भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करने से अधिकारियों को डरना नहीं है, ये मेरी गारंटी है। छग में किसान सम्मान निधि में भी घोटाला हुआ।
मंच से मोदी ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केद्र सरकार ने 250 गोवर्धन प्लांट मंजूर किए, लेकिन जब इसका इस्पेंकशन कराया तो पूरी तरह बोगस निकला, यहां भी घोटाला किया गया । केंद्र की सभी योजनाओं में यहां घोटाला हुआ है।
आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए हैं, मेरा जोहार घर-घर पहुंचा देना । मैं 30 नवंबर को भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं। 7 तारीख को मतदान के लिए लाइन में लग जाना है।
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज बस्तर की इस पावन धरती से मुझे भी भाजपा के संकल्प से जुड़ने का अवसर मिला है। भाजपा का संकल्प- छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है। हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा का है। छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है।
कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं। आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार-बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए हैं।
कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है। कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है।

