लूटी गई रकम व जेवर बरामद, एक कार भी जब्त

रायगढ़ / बलरामपुर। एक्सिस बैंक डकैती के 4 आरोपी ट्रक में सवार होकर झारखंड भागते हुए बलरामपुर जिले  में पकड़े गए हैं। इनसे बैंक से लूटी गई  करीब 5 करोड़ की रकम और जेवर भी बरामद  कर लिए गए हैं। एक क्रेटा  कार भी जब्त की गई है, जिसके बारे में आशंका है कि यह लूट या चोरी की हो सकती है। सभी झारखंड गया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों से  विस्तृत पूछताछ जारी है।

 पुलिस के अनुसार एक्सिस बैंक में कल मंगलवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हथियार के दम पर करोड़ो की डैकती डालने  वालों को  देर रात छत्तीसगढ़ की झारखंड से लगने वाली सीमा पर स्थित रामानुजगंज में जांच के दौरान पकड़ा गया। ये ट्रक क्रमांक ओडी 09 बी 3677 से झारखंड भागने  की फिराक में थे। बैग में रखे करोड़ो की नगदी,जेवर तथू घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के पास से चोरी की एक क्रेटा कार क्रमांक जेएच 01 एफई 4641 भी जब्त की गई है। पुलिस  आरोपियों को पूछताछ के लिए रायगढ़ ले आई  है। पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Previous articleभव्य कलश यात्रा के साथ विख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा के मुखारविंद से रोजाना प्रेमधारा की वर्षा
Next articleप्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे, किसान एक दिन में सिर्फ 27 रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here