रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने शराब के तीन बड़े कारोबारियों को नोटिस भेजा है। इनसे नकली होलोग्राम लगाकर देशी शराब के अवैध कारोबार के मामले में जवाब मांगा गया है। विभाग के 34 अफसरों को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने भी डिस्टलर्स को नोटिस देने की जानकारी दी थी। जिन तीन डिस्टलरीज को नोटिस भेजा गया है उनमें नवीन केडिया की डगलस कैसल, अमोलक सिंह भाटिया की वेलकम डिस्टलरी और चुन्नू जायसवाल की डिस्टलरी हैं। ये तीनों ही देशी शराब के निर्माता हैं। इनके अलावा 34 आबकारी अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है , जिनमें 4 उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, इकबाल अहमद खान, विकास कुमार गोस्वामी और श्रीमती नीतू नौतानी भी शामिल हैं।

ईडी ने भी शराब घोटाले में तीनों शराब निर्माताओं का जिक्र किया है और चार्ज शीट में कहा है कि डिस्टलरी में बोतलों पर नकली होलोग्राम लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की।

ईडी ने सरकारी संरक्षण में शराब के अवैध कारोबार होने का दावा किया है। आरोप है कि शराब घोटाले से जुड़े सिंडिकेट द्वारा शराब निर्माताओं को नकली होलोग्राम प्रदान किए गए। शराब निर्माताओं ने भी ईडी को नकली होलोग्राम लगाकर कारोबार करने की बात मानी थी। ईडी ने वर्ष-2019 से 2023 के बीच कुल 2161 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।

Previous articleदिल्ली में भारी बारिश, सरकार ने घोषित की स्कूलों में छुट्टी
Next articleखेलों से चुनौतियों पर विजय पाने की क्षमता का विकास भी- नवीन जिंदल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here