रायपुर।  JCC will merge with Congress: पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी द्वारा कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद बनाई गई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी  की प्रमुख रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय के लिए  पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है। इस पत्र पर श्री बैज ने कहा है इसका फैसला पार्टी की समिति करेगी।

JCC will merge with Congress: छत्तीसगढ़ के इस घटनाक्रम कांग्रेस में हलचल मच गई है। चर्चा यह हो रही है कि यह पत्र व्यवहार सिर्फ औपचारिक है अथवा कहीं से विलय के संकेत हो चुका है। कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद  अजीत जोगी ने  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) नाम की पार्टी बनाई थी। इस पार्टी ने साल 2018 के  विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी। श्री  जोगी के निधन के बाद हुए  2023 के विधानसभा चुनाव में  पार्टी एक सीट भी जीत नहीं पाई थी।

JCC will merge with Congress: कोटा की पूर्व विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कांग्रेस परिवार में वापसी की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा  है कि उनकी  पार्टी की कोर कमेटी ने  कांग्रेस में विलय का निर्णय लिया है। इस पत्र पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि ऐसे मामलों में फैसला करने के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें होने वाले फैसले के मुताबिक अगला कदम उठाया जायेगा।

Previous articlePadm vibhushan Teejan Bai: तीजन बाई का हाल जानने  घर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री , मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 5 लाख का चेक सौंपा 
Next articleSRVM: साधु राम विद्या मंदिर के बच्चों को दी गई ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here