प्रयागराज। Mahakumbh : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेला के दौरान, रीवा राजमार्ग, मीरजापुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, कानपुर मार्ग, लखनऊ राजमार्ग और अयोध्या राजमार्ग पर स्थित प्रमुख टोल नाकों पर श्रद्धालुओं के निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक लागू रहेगी, जो इस बार विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा होगी।
ये गाड़ियां रहेंगी टोल से बाहर
Mahakumbh : निजी वाहन जैसे जीप और कार, चाहे उनका पंजीकरण कमर्शियल क्यों न हो, इनसे टोल नहीं लिया जाएगा। वहीं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को भी टोल टैक्स से मुक्त रखा जाएगा, जैसा कि पिछले महाकुंभ 2019 में भी हुआ था। हालांकि, यह छूट भारी वाहनों पर लागू नहीं होगी। ऐसे वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जिन पर माल लदा हुआ होगा। उदाहरण के तौर पर, निर्माण सामग्री जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से भरे हुए ट्रक और अन्य मालवाहन इन नियमों के दायरे में आएंगे और उनसे टोल लिया जाएगा।
Mahakumbh : महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। इस छूट से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान एक बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब महाकुंभ के रास्ते में स्थित टोल नाकों पर शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यह सुविधा 45 दिनों तक जारी रहेगी, जिससे महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त खर्च के यात्रा कर सकेंगे।