सूरजपुर। Municipal elections result: नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े ने पुनर्मतगणना में भाजपा की देवंती साहू को 24 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। करीबी मुकाबले के चलते भाजपा ने पुनर्मतगणना की मांग की थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
Municipal elections result: आईटीआई कॉलेज परिसर में मतगणना के दौरान जबरदस्त गहमा-गहमी रही। पुनर्मतगणना के फैसले के बाद माहौल और भी गरमा गया, लेकिन अंततः कांग्रेस की जीत बरकरार रही। इस नतीजे के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की। समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और सड़कों पर जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है।
Municipal elections result: भाजपा समर्थकों को उम्मीद थी कि पुनर्गणना से परिणाम बदल सकता है, लेकिन जब नतीजे वही रहे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। इस चुनावी नतीजे ने साफ कर दिया कि सूरजपुर की जनता ने कांग्रेस के नेतृत्व पर भरोसा जताया है, और भाजपा को यहां कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े ने 6456 मत हासिल किया जबकि भाजपा की देवंती साहू को 6432 मत मिले।
सूरजपुर जनता की जीत – कुसुमलता
Municipal elections result: जीत के बाद कुसुमलता राजवाड़े ने कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे सूरजपुर की जनता की जीत है। लोगों ने जो भरोसा जताया है, हम उसे निभाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। नगर के विकास को प्राथमिकता देंगे और हर वर्ग के लोगों के हित में निर्णय लेंगे।