रायपुर। Tahsildar suspended:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील में एक किसान ने अपने बेटे के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस गंभीर मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सुहेला तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया है।


Tahsildar suspended:  इस संबंध में आज महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी किया गया, जिसके तहत निलंबित तहसीलदार को बस्तर मुख्यालय अटैच किया गया है। 12 मार्च को किसान ने तहसील कार्यालय परिसर में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। परिजनों के अनुसार, वह अपनी जमीन के कब्जे को लेकर लंबे समय से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन समाधान नहीं मिल रहा था।


Tahsildar suspended: किसान का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे धमकाया और जेल भेजने की चेतावनी दी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, किसान की स्थिति गंभीर बनी हुई है और रायपुर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

Previous articleNew law to stop conversion:  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने लाया जाएगा नया कानून, गृहमंत्री कने की घोषणा
Next articleSmart power scheme: जून से रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी बिजली ! स्मार्ट मीटर करने लगेगा काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here