सूरजपुर। Redcross society:  इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सूरजपुर जिला शाखा की प्रबंध समिति की बैठक जिला चिकित्सालय स्थित सीएमएचओ कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। यह बैठक संस्था की नीतियों की समीक्षा और भविष्य की सेवामूलक गतिविधियों की योजना पर  आधारित रही।

Redcross society: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा और सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम ने चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय एवं अन्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में डॉ. पैकरा द्वारा संस्था की गतिविधियों, आय-व्यय विवरण और आगामी कार्ययोजनाओं की प्रभावशाली प्रस्तुत की गई।

Redcross society:  बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने की। सदस्यों के सक्रिय सुझावों एवं सहभागिता के साथ 11 महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इनमें रेडक्रॉस के स्थायी भवन हेतु भूमि आवंटन, समितियों के पुनर्गठन, एम्बुलेंस एवं शव वाहन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, और रेडक्रॉस दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुख था।

Redcross society:  बैठक में प्रवेश गोयल, बलराम शर्मा, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मुकेश गर्ग, विकास अग्रवाल, ललित गोयल, अंशुल गोयल, राजीव प्रताप सिंह, चंदन कुमार सिंह, गौरव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के संचालन व समन्वय में संस्कार अग्रवाल, रंजन सोनी एवं लक्षणधारी सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

रेडक्रॉस दिवस पर सेवा का संदेश

Redcross society:  निर्णय के अनुसार 7 मई को जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं 8 मई को मरीजों को फल वितरण तथा दोपहर 3 बजे रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन होगा। ये आयोजन ‘सेवा, समर्पण और मानवता’ की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


आतंकी हमले में  मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

Redcross society: बैठक के समापन पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर हमले  के शिकार हुए  लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Previous articleCG health care: हृदयरोगियों को मिल रही तारीख पर तारीख, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्डियक इंस्टिट्यूट को लेकर सीएम को लिखा पत्र
Next articleCM Vishnu dev Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक उतर सकते हैं किसी भी गांव में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here