कोरबा। Sanjeev Kansal Chief Engineer in charge of DSPM: डीएसपीएम संयंत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कंसल को संयंत्र के मुख्य अभियंता का प्रभार ग्रहण करने पर फेडरेशन कोरबा पूर्व के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।
Sanjeev Kansal Chief Engineer in charge of DSPM: प्रभारी मुख्य अभियंता ने संगठन पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए मिलकर संयंत्र के सुचारू रूप से संचालन में सहयोग की अपील की। संगठन के प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रबंधन को संगठन पूर्ण सहयोग करेगा। प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू ने बताया कि संयंत्र में वर्ष 2011 के बाद अभी तक तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है जिससे संयंत्रों में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। संयंत्र के विभिन्न ऑक्सलेरी में ऑपरेटर नहीं होने से संयंत्र के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
Sanjeev Kansal Chief Engineer in charge of DSPM: प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास ने बताया कि कोरबा पूर्व ताप विद्युत गृह के बंद होने और लंबे समय से कर्मचारियों के पदों की पुनर्संरचना नहीं होने से संयंत्र में कर्मचारियों की भर्ती और पदोन्नति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शाखा अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने भी कार्यालयीन कर्मचारियों की कमी से कार्यालयों के कार्यों पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया। प्रभारी मुख्य अभियंता ने उच्च स्तर पर इन विषयों को रखने और जल्द ही कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करवाने पहल करने की बात कही।
इस सौजन्य भेंट कार्यक्रम में कोरबा पूर्व शाखा अध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष सतीश वर्मा व रेणु कंवर,कोषाध्यक्ष रवि चौहान, उप कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, सहसचिव सतीश वर्मा व निराला केरकेट्टा, संगठन सचिव इंद्राणी ठाकुर, प्रचार सचिव शिवकुमारी व महिपाल कैवर्त,कार्यालय प्रभारी बंशीलाल मंडावी व रामशंकर राठौर भी उपस्थित थे।