कोरबा। Sarpanch candidate die: कोरबा जिले में सरपंच पद के प्रत्याशी की चुनाव प्अरचार दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। ग्राम पंचायत धतूरा से चुनाव लड़ रहे बुधवार सिंह घर-घर जा कर प्रचार कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर उन्हें तत्काल में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Sarpanch candidate died: जानकारी के मुताबिक हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धतूरा में बुधवार सिंह का परिवार निवास करता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सिंह पहले भी गांव में 10 साल तक सरपंच रह चुका था।
Sarpanch candidate died: प्राथमिक जांच में बीपी काफी बढ़ जाने होने के कारण उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल जाने की सलाह दी गयी। परिवार के लोगों ने उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

