रायपुर । भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छत्तीसगढ़ में जमी झारखंड की पुलिस को वहां के हाईकोर्ट के आदेश के बाद उल्टे पांव लौटना पड़ा। हाईकोर्ट ने ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद को हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी। पुलिस को बताया गया कि झारखण्ड हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस आदेश की जानकारी होने के बाद पुलिस लौट गई। बाद में ब्रह्मानंद ने कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते। यह मामला पूरी तरह साजिश के तहत तैयार किया गया है । हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है और आगे वह इसका डटकर मुकाबला करेंगे।