डलहौजी । हिमाचल प्रदेश की डलहौजी विधानसभा सीट के चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. यहां बीजेपी के प्रत्याशी धविंदर सिंह ने कांग्रेस की विधायक और पूर्व मंत्री आशा कुमारी को 9900 वोटों से हरा दिया । आशा कुमारी छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टी एस सिंहदेव की बहन हैं। श्री सिंहदेव ने उनका चुनाव प्रचार भी किया था। धविंदर सिंह को 32863 वोट वहीं आशा कुमारी को 23073 वोट ही मिले । डलहौजी सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे। चंबा जिले में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं, इनमें से डलहौजी व‍िधानसभा बेहद ही खास सीटों में शुमार है। इस बार कांग्रेस के सामने डलहौजी सीट पर जीत की हैट्र‍िक लगाने की कड़ी चुनौती बनी हुई थी. यहां से कांग्रेस की सीट‍िंग व‍िधायक आशा कुमारी चुनावी मैदान में थीं।भाजपा के डी. एस. ठाकुर और आम आदमी पार्टी से मनीष सरीन चुनावी दंगल में उतरे थे। इस सीट पर तीनों ही प्रत्‍याश‍ियों के बीच कांटे की टक्‍कर देखी जा रही थी पर जीत भाजपा को मिली

Previous articleसावित्री मंडावी की जीत पर कांग्रेस में जश्न, सीएम भूपेश ने कहा सरकार पर विश्वास की जीत
Next articleभूपेश सरकार ने आदिवासियों को जल, जंगल , जमीन पर अधिकार दिया , यह उसी की जीत – पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here