रायपुर। Raipur City Crime: तेलीबांधा पुलिस ने राजधानी रायपुर के निजी फॅार्म हाउस में लेटनाइट पार्टी करने पर फॅार्म हाउस संचालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार निजी फॉर्म हाउस में हुक्का-शराब पार्टी कर रहे युवकों को पकड़ा है। फॅार्म हाउस संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक का नाम हरजीत सिंह बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा जल्द करेगी।
Raipur City Crime: तेलीबांधा पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां नशे के सेवन और खुलेआम शराब-हुक्का पार्टी का आयोजन हो रहा था। पुलिस की रेड के दौरान वहां मौजूद लोग नशे में धुत्त पाए गए। पार्टी में शामिल लोग छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों के थे। पुलिस ने फॉर्म से विदेशी शराब की बोतलें और बड़ी संख्या में हुक्का पॉट जब्त किए हैं। हालांकि युवकों के गिरफ्तारी की अधिकृत पुष्टि तेलीबांधा पुलिस ने अभी नहीं की है।

