रायपुर। रायपुर के उरला इलाके में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की लाश रेलवे लाइन के करीब दफनाई हालत में बरामद हुई। यह युवक करीब महीने भर से लापता था।
पुलिस के मुताबिक लोगों की सूचना पर मौके से लाश बरामद की गई। इसका पता चलते ही आसपास के लोगों का हुजूम लग गया। लाश बिरगांव नगर निगम के एमआईसी मेंबर इमरान के भतीजे वहाजुदीन की थी, जो 25 सितंबर से ही लापता था। लोगों ने घटना की सूचना पूर्व मंत्री एवं विधायक सतनारायण शर्मा को दी। वह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। समझा जा रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को सुनियोजित तरीके से रेल पटरियों के पास दफनाया गया है।