सूरजपुर। Empower Platinum Inter School Tournament: साधुराम विद्या मंदिर ने इंटरनेशनल स्कूल कांकेर में 17 से 21 अक्टूबर तक आयोजित एम्पावर प्लेटिनम इंटर स्कूल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कई मेडल प्राप्त किए। इस टूर्नामेंट में शतरंज और बैडमिंटन का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

Empower Platinum Inter School Tournament: प्रतियोगिता में  डीपीएस छिंदवाड़ा, रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद, आधारशिला स्कूल भाटापारा, साधु राम विद्या मंदिर सूरजपुर, एलंस पब्लिक स्कूल जैसे कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । यह टूर्नामेंट छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और खेल के माध्यम से टीम वर्क और अनुशासन का महत्व समझने का एक सुनहरा अवसर साबित हुआ। 

Empower Platinum Inter School Tournament: टूर्नामेंट में  वर्गों के खिलाड़ियों ने शतरंज और बैडमिंटन के मुकाबलों में  भाग लिया और शानदार खेल  का प्रदर्शन किया।अंडर 17 बालक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में अंश राज,  तन्मय सोनी, सिद्धार्थ साहू, एवं देवेंद्र प्रताप मरावी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । अंडर 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिनव निगम, अथर्व गुप्ता, दिव्य मित्तल, राजदीप तिवारी को  गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ वही  प्रणव  निगम एवं फैजाने मुस्तफा को अंडर 17 बैडमिंटन में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के डायरेक्टर डॉ  राहुल अग्रवाल, एसएमसी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य डी डी तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षको ने विजेता छात्रो को बधाई दी है।

Previous articleSurajpur SP removed: सूरजपुर के एसपी आहिरे हटाए गए, प्रशांत नए एसपी
Next articleBye-election: कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा को बनाया प्रत्याशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here