बिलासपुर । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की मण्डी शाखा जगमल चौक की महिला कैशियर खाताधारकों के 80 लाख उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार कर ल गया है।शाखा प्रबंधक ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि शाखा में लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर खुशबू शर्मा पति श्री शशांक शर्मा पदस्थ थी, जो 2014 से शाखा में कैशियर का काम कर रही थी। शाखा में खाताधारकों द्वारा पैसा जमा करने तथा पैसा निकालने संबंधी कार्य कैशियर श्रीमती खुशबू शर्मा के द्वारा किया जाता था। 2 नवंबर को शाम को शाखा का वाउचर हस्ताक्षर करने हेतु चेक किया, जिसमें एक कृषक के खाते में 5 हजार रूपये जमा करने की पर्ची और 15 हजार रूपये निकालने के दो अलग-अलग वाउचर दिखा तो उन दोनों वाउचरों को चेक किया गया। जमा वाउचरा और आहरण वाउचर पर हस्ताक्षर अलग-अलग दिखाई दे रहा था। उक्त कृषक का बैंक स्टेटमेंट चेक किया गया जिसमें कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी। कैशियर श्रीमती खुशबू शर्मा को बुलाकर उक्त अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उसने बताया कि उक्त खाताधारक के पैसे निकालकर उसका निजी उपयोग कर लिया है। हाथ से पासबुक में सही एट्री भी कर देती थी, जिससे खाता धारक को गडबडी का पता नहीं चलता था। इस गडबडी का खुलासा होने पर बैंक के बाकी खातों की जांच मे इसी तरह की अनेक गड़बड़ी सामने आई जिनमें करीब 80 लाख हेराफेरी की गई थी।

सास-ससुर और पति के कहने पर की हेराफेरी


पुलिस ने बताया कि महिला कैशियर ने अपने सास – ससुर और पति के कहने पर पैसों की हेराफेरी करने की बात कही है । शाखा के खाताधारको के पैसे वह अपने पति शशांक शर्मा को दे देती थी। इस मामले में उनकी तलाश चल रही है।। महिला कैशियर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Previous articleभाजपा और कांग्रेस नेताओं ने साथ किया भूमिपूजन, धरम बोले-केन्द्रीय योजना से घर-घर पहुंचेगा पानी , अंकित ने कहा -समग्र विकास का मतलब छत्तीसगढ़ मॉडल
Next articleडीजीसीए कब्जे की जमीन पर नाइट लैंडिंग का काम शुरू करने की अनुमति दे-जनसंघर्ष समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here