हवाई अड्डों पर सख्ती की तैयारी

वडोदरा। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से हर दिन लाखों मरीजों की मौत हो रही है , जिसे लेकर अब सभी देशों की सरकारें भी चिंतित हो गई हैं। भारत में भी इसे लेकर सख्ती बरतने की तैयारी चल रही है।

इस बीच बड़ी खबर यह है कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 से प्रभावित एक मरीज पाया गया है । जानकारी के मुताबिक, वड़ोदरा के एक मरीज में इसकी पुष्टि हुई है।इस एनआरआई के बारे में में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

बीएफ-7 वहीँ वेरिएंट है जिससे चीन में महामारी का रूप ले लिया है। लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा – सभी राज्य सावधानी बरतें


चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। इसे देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें चीन व अन्य देशों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐहतियाती उपायों पर मंथन किया गया।

इसके साथ ही भारत सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट की जांच के लिए पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग फिर से शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पाजिटिव सैंपलों को जुटाया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर से रेंडम जांच की जाएगी। सूत्रों की माने तो कोरोना प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि किसी भी यात्री में कोई लक्षण तो नहीं। यदि किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

विशेषज्ञों ने कोरोना के लक्षण वाले लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। ऐसे लोगों को मास्क के प्रयोग और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही ऐसे मरीजों को कोरोना की जांच कराने के लिए भी सलाह दी गई है।

Previous articleसिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम का अभियान थमा, कड़े निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं
Next articleगुरु घासीदास जयंती समारोह में आरक्षण समर्थकों ने मंत्री रूद्र कुमार को दिखाए काले झंडे, लगाए मुर्दाबाद के नारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here