रायपुर। Ganja smuggling: राजधानी के मंदिरहसौद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से दो लग्जरी कारों से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया। मामले में पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Ganja smuggling: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो कारों में सवार कुछ व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है। पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर कारों को रोकवाया गया। कारों तीन व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वसीम अहमद 29 वर्ष निवासी राजस्थान, भूपेन्द्र कुमार देवदास 30 वर्ष निवासी राजस्थान एवं शहजाद खान 33 वर्ष निवासी राजनांदगांव होना बताया।
Ganja smuggling: चारपहिया वाहनों की तलाशी करने पर वाहनों में गांजा रखा होना पाया गया, गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वरा गांजा से उड़ीसा से लाना बताया गया है। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 165 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त सीजी13 एस 0999 एवं सीजी 04 पीएफ 6897 नंबर की दो कारों को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।