अब मारा तो मारा अब मार के दिखा कर रहे हैं टीएस बाबा
अम्बिकापुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं। सरगुजा के राजनीतिक हालात पर उन्होंने बड़ी टिप्पणी की है। चुनाव से पहले अपने भविष्य पर निर्णय लेने संबंधी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर उन्होंने कहा अब मारा तो मारा अब मार के दिखा कहने से काम नहीं चलेगा। वे कुछ करना चाहते हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा देकर मैदान में उतरें। श्री अग्रवाल बलरामपुर के दौरे पर थे जब पत्रकारों ने टीएस सिंह देव के बयान तथा अन्य राजनीतिक मुद्दों पर उनसे बात की। उन्होंने कहा कि सबको पता है कांग्रेस की राजनीति में क्या चल रहा है। भूपेश सरकार का जाना तय है। श्री सिंहदेव के बयान से भी साफ होता है। चुनाव से पहले अपने भविष्य का फैसला कर लेने संबंधी उनके बयान पर श्री अग्रवाल ने कहा कि अब मारा तो मारा अब मार के दिखा कहने से उनका काम चलने वाला नहीं है। वह सारा जोर आजमाइश करके देख चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने उनकी एक नहीं चल रही है और ना ही आगे कुछ चलने की संभावना है। उनमें दमखम है तो मंत्री पद से त्यागपत्र देकर मैदान में उतरें। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पूरे इलाके में धर्मांतरण तेजी से हुआ है। इलाके की पूरी डेमोग्राफी बदल रही है। बाहरी लोगों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में सुख शांति और विकास के लिए कांग्रेस सरकार की विदाई जरूरी है। छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले चुनाव में इसके लिए तैयार है। श्री अग्रवाल संभाग में चुनावी संभावनाएं टटोलने इलाके के दौरे पर हैं। उन्होंने क्षेत्रीय भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से भेंट की और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सरगुजा संभाग की बड़ी भूमिका होगी। भूपेश सरकार ने इलाके की जो हालत करके रख दी है, उससे लोगों में नाराजगी है और चुनाव में कांग्रेस को लोग इसका सबक सिखाएंगे।

Previous articleदस वर्ष पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
Next articleसीएम भूपेश के पिता की मांग सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अजा जजा वर्ग से छत्तीसगढ़िया कुलपति नियुक्त किए जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here