तेहरान/तेल अवीव। इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन से चली आ रही जंग आखिरकार अब थम चुकी है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सीजफायर लागू होने का ऐलान कर दिया है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को बताया कि इजरायल के साथ युद्ध में संघर्ष विराम शुरू हो गया है, जबकि इजरायल ने भी अब ईरानी हमले को लेकर जारी अलर्ट हटा लिया है और लोगों को बंकर से बाहर आने की इजाजत मिल गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया।

Iran-Israel ceasefire: ट्रंप के इस ऐलान के बाद भी इराक में मौजूद एक मिलिट्री बेस पर हमले की खबर सामने आई है। इसकी जानकारी इराकी आर्मी के एक अधिकारी ने दी। इराकी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद के उत्तर में स्थित सैन्य अड्डे, कैंप ताजी, पर एक अज्ञात ड्रोन से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप क्षेत्र में शांति स्थापित करने और युद्धविराम करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात ईरान और इजराइल के बीच चले आ रहे संघर्ष को लेकर सीजफायर का ऐलान किया। ट्रंप ने इसकी घोषणा ट्रूथ सोशल पर की। ट्रंप ने ईरान और इजराइल को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “ईरान और इजराइल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। यह सीजफायर अगले छह घंटों के भीतर लागू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत ईरान की ओर से की जाएगी। इसके 12 घंटे बाद इजराइल भी अपने हमले बंद कर देगा।” ट्रंप ने कहा, “कुल 24 घंटे पूरे होते ही इस संघर्ष को आधिकारिक रूप से समाप्त मान लिया जाएगा।”

Previous articleCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश की संभावना
Next article50 years of emergency: आपातकाल भारत के लोकतंत्र का काला अध्याय- रामसेवक पैकरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here